scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशअर्थजगतजेएसडब्ल्यू स्टील का एकीकृत कच्चा इस्पात उत्पादन तीसरी तिमाही में 2.3 प्रतिशत बढ़ा

जेएसडब्ल्यू स्टील का एकीकृत कच्चा इस्पात उत्पादन तीसरी तिमाही में 2.3 प्रतिशत बढ़ा

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) उद्योगपति सज्जन जिंदल की अगुवाई वाली जेएसडब्ल्यू स्टील का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में एकीकृत कच्चा इस्पात उत्पादन 2.3 प्रतिशत बढ़कर 70.3 लाख टन हो गया।

जेएसडब्ल्यू स्टील ने बीएसई को दी सूचना में बताया, कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में इस्पात उत्पादन 68.7 लाख टन रहा था।

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में पूर्व परीक्षण (ट्रायल रन) के अलावा भारतीय परिचालन में क्षमता उपयोग 91 प्रतिशत रहा।

कंपनी ने कहा, ‘‘ अक्टूबर महीने में डोल्वी स्थित एक ब्लास्ट फर्नेस में अस्थायी रखरखाव कार्य के कारण तिमाही में उत्पादन और क्षमता उपयोग प्रभावित हुआ था, जिसका सामान्य परिचालन नवंबर के पहले सप्ताह में पुनः शुरू हुआ था।’’

जेएसडब्ल्यू स्टील 24 अरब अमेरिकी डॉलर के विविधीकृत जेएसडब्ल्यू समूह का प्रमुख व्यवसाय है। भारत के अग्रणी व्यावसायिक घरानों में से एक के रूप में जेएसडब्ल्यू समूह का कारोबार ऊर्जा, बुनियादी ढांचा, सीमेंट, पेंट्स, रियल एस्टेट, परिवहन, रक्षा, खेल और उद्यम पूंजी सहित विभिन्न क्षेत्रों में फैला है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments