नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) जेएसडब्ल्यू एनर्जी की अनुषंगी कंपनी जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के साथ पंप जल विद्युत ऊर्जा भंडारण की खरीद के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, ‘‘जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी ने 1,500 मेगावाट/12,000 मेगावाट घंटे पंप हाइड्रो ऊर्जा भंडारण की खरीद के लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के साथ पंप जलविद्युत ऊर्जा भंडारण खरीद समझौते (पीएचएसपीपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं।’’
पीएचएसपीपीए 40 साल की अवधि के लिए ऊर्जा भंडारण क्षमता की आपूर्ति के लिए है। कंपनी प्रति वर्ष प्रति मेगावाट 77.2 लाख रुपये का निश्चित क्षमता शुल्क प्राप्त करने की हकदार होगी।
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में स्थित यह परियोजना प्रतिदिन आठ घंटे (अधिकतम छह घंटे निरंतर) के अनुसूचित क्रियान्वयन में सक्षम होगी।
इस परियोजना के अगले छह साल में चालू होने की उम्मीद है।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.