कोलकाता, 20 अप्रैल (भाषा) जेएसडब्ल्यू एनर्जी का पश्चिम बंगाल के सालबोनी में स्थित अत्याधुनिक तापीय बिजली संयंत्र प्रति मेगावाट पूंजीगत व्यय के लिहाज से नवस्थापित परियोजनाओं में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी होगा।
कंपनी के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। इस 1,600 मेगावाट की परियोजना की स्थापना के लिए 16,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
कंपनी राज्य में और अधिक निवेश की योजना भी बना रही है, जिसमें पुरुलिया में 900-1,000 मेगावाट की पंप भंडारण परियोजना भी शामिल है। यह इसके 40 गीगावाट घंटे भंडारण क्षमता हासिल करने की योजना का हिस्सा है।
सालबोनी परियोजना में 800 मेगावाट की दो इकाइयां शामिल हैं। समूह के पास पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सालबोनी में एक सीमेंट पीसने की इकाई भी है।
जेएसडब्ल्यू एनर्जी के संयुक्त प्रबंध निदेशक शरद महेंद्र ने कहा, ”परियोजना की लागत 16,000 करोड़ रुपये है और यह कंपनी द्वारा नवस्थापित परियोजना में किगा गया सबसे बड़ा निवेश है। यह रणनीतिक महत्व भी रखता है।”
जेएसडब्ल्यू एनर्जी के निदेशक (वित्त) प्रीतेश विनय ने कहा कि इस परियोजना को 10 करोड़ रुपये प्रति मेगावाट की पूंजी लागत पर तैयार किया जा रहा है। इस तरह यह देश में हाल में घोषित अन्य परियोजनाओं की तुलना में सबसे अधिक लागत कुशल बिजली परियोजनाओं में से एक है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.