कोलकाता, तीन मार्च (भाषा) भारतीय प्रबंधन संस्थान, कलकत्ता (आईआईएम-कलकत्ता) की 57वीं बैच के सभी छात्रों को नौकरियों की पेशकश की गयी हैं। इसमें औसत वेतन रिकॉर्ड 34.2 लाख रुपये सालाना है।
संस्थान ने एक बयान में यह जानकारी दी। इसमें बताया गया कि पिछले हफ्ते डिजिटल तरीके से हुई अंतिम नियोजन प्रक्रिया में 190 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया था। इस प्रक्रिया में 465 छात्र बैठे थे और उन्हें 631 प्रस्ताव मिले।
सर्वाधिक 49 फीसदी प्रस्ताव परामर्श क्षेत्र से प्राप्त हुए।
छत्रों को नौकरी की पेशकश करने वाली कंपनियों में बेन एंड कंपनी, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, ईवाई पार्थेनन और मैकिन्से एंड कंपनी शामिल हैं।
आईआईएम कलकत्ता के निदेशक प्रोफेसर उत्तम कुमार सरकार ने छात्रों को बधाई दी।
भाषा
मानसी रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.