scorecardresearch
Saturday, 28 December, 2024
होमदेशअर्थजगतजेएलआर ने भारत में नई रेंज रोवर एसवी की बुकिंग शुरू की

जेएलआर ने भारत में नई रेंज रोवर एसवी की बुकिंग शुरू की

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने भारत में अपनी नई रेंज रोवर एसवी की बुकिंग शुरू कर दी है।

इस मॉडल में 4.4 लीटर का ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि यह मॉडल स्टैंडर्ड और लॉन्ग-व्हीलबेस (एलडब्ल्यूबी) डिजाइन दोनों में उपलब्ध है। इसमें पहली बार पांच सीटों का एलडब्ल्यूबी विन्यास दिया गया है।

जेएलआर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने बयान में कहा कि एलडब्ल्यूबी ग्राहकों के पास चार-सीट के एसवी सिग्नेचर सुइट का भी विकल्प होगा। इसमें इलेक्ट्रिक तरीके से क्लब टेबल लगाने के विकल्प के साथ एकीकृत रेफ्रिजरेटर होगा।

सूरी ने कहा, ‘‘नई रेंज रोवर एसवी ग्राहकों को अधिक लग्जरी के विकल्प प्रदान करेगी।’’ अन्य चीजों के अलावा ग्राहकों के पास 12 अलग प्रकार के व्हील्स में से चयन का विकल्प होगा।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments