जम्मू, 21 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर में कृषि क्षेत्र मधुमक्खी पालन से संबंधी एक बड़ी परियोजना की शुरुआत का बेसब्री से इंतजार कर रहा है, जिसे केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन ने मंजूरी दे दी है।
इस परियोजना के तहत अगले तीन वर्षों में 47 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि इस परियोजना से राज्य में शहद उत्पादन में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
कृषि उत्पादन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने कहा कि इस परियोजना से वार्षिक शहद उत्पादन 69 करोड़ रुपये से बढ़कर पांच साल में 682 करोड़ रुपये तक होने का अनुमान है।
उन्होंने बताया कि परियोजना से 8,122 लोगों को रोजगार मिलने और निजी क्षेत्र के 82 उद्यमों का निर्माण होने की उम्मीद है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
