नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) जेके लक्ष्मी सीमेंट ने मंगलवार को कहा कि वह छत्तीसगढ़ में विनिर्माण क्षमता बढ़ाने के लिए 1,816 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है।
कंपनी अपनी क्लिंकर उत्पादन क्षमता को 23.1 लाख टन प्रति वर्ष और सीमेंट ग्राइंडिंग क्षमता को 12 लाख टन प्रति वर्ष तक बढ़ाने की योजना बना रही है। इसके लिए 1,816 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
प्रस्तावित निवेश के लिए सहमति पत्र पर मंगलवार को नयी दिल्ली में आयोजित छत्तीसगढ़ निवेशक संपर्क कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साई की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए गए।
यह नई क्षमता पूर्वी और मध्य भारत में तेजी से बढ़ते बाजार में कंपनी की सेवा देने की क्षमता को बढ़ाएगी, जहां बिल्डिंग निर्माण सामग्री की मांग अभी भी ज्यादा है।
यह विस्तार आने वाले साल में क्षमता को लगभग तीन करोड़ टन सालाना तक बढ़ाने के जेके लक्ष्मी सीमेंट के लक्ष्य के अनुरूप है।
जेके लक्ष्मी सीमेंट के उप प्रबंध निदेशक, श्रीवत्स सिंघानिया ने कहा, ‘‘यह विस्तार जेके लक्ष्मी सीमेंट के प्रगति के अगले चरण को आकार देने में एक जरूरी कदम है। छत्तीसगढ़ हमारी विनिर्माण रणनीति का केन्द्र रहा है और यह निवेश पूर्वी और मध्य भारत को भरोसेमंद, कुशल क्षमता के साथ सेवा देने की हमारी क्षमता को मजबूत करता है।’’
जेके लक्ष्मी सीमेंट लि. के अध्यक्ष और निदेशक अरुण शुक्ला ने कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ लगातार मजबूत और बड़े पैमाने पर आर्थिक रफ्तार दिखा रहा है, जिससे यह देश में सीमेंट की मांग के लिए सबसे अच्छे बाजार में से एक बन गया है।’’
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
