scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतजम्मू-कश्मीर का बजट विकास पर केंद्रित : उपराज्यपाल

जम्मू-कश्मीर का बजट विकास पर केंद्रित : उपराज्यपाल

Text Size:

जम्मू, 25 मार्च (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश का 1.12 लाख करोड़ रुपये का बजट ‘भविष्य-उन्मुखी’ है।

उपराज्यपाल ने बताया कि वृद्धि पर केंद्रित इस बजट का उद्देश्य आर्थिक वृद्धि पर ध्यान देते हुए सभी क्षेत्रों का विकास सुनिश्चित करना और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करना है।

सिन्हा ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2019-2020 में बजट 88,911 करोड़ रुपये, इसके बाद 2020-21 में 1,01,428 करोड़ रुपये और 2021-22 में 1,08,621 करोड़ रुपये था। इस साल यह बढ़कर 1,12,950 करोड़ रुपये हो गया है।’’

उपराज्यपाल ने कहा कि पूंजीगत व्यय के 41,335 करोड़ रुपये में से 61 प्रतिशत सामाजिक और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों और 8,085 करोड़ रुपये ग्रामीण विकास पर खर्च किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए राज्य की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) 2,03,716 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। यह इसमें 7.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments