श्रीनगर, तीन अक्टूबर (भाषा) जम्मू एंड कश्मीर बैंक ने शुक्रवार को केंद्र शासित प्रदेश में हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों के राहत और पुनर्वास कार्यों में सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 4.10 करोड़ रुपये का योगदान दिया।
जेएंडके बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और सीईओ अमिताभ चटर्जी ने निदेशक मंडल के सदस्यों के साथ यहां सिविल सचिवालय में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को 4.10 करोड़ रुपये का चेक सौंपा।
अब्दुल्ला ने कहा कि संस्थानों द्वारा दिखाई गई ऐसी एकजुटता संकट के समय में लोगों के साथ खड़े होने के सामूहिक संकल्प को दर्शाती है, जिससे बाढ़ प्रभावित परिवारों की कठिनाइयों को कम करने में काफी मदद मिलेगी।
बैंक कर्मचारियों को उनकी प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद देते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि जेएंडके बैंक हमेशा कठिन समय में समुदाय का समर्थन करने में सबसे आगे रहा है। उसका यह कदम जम्मू-कश्मीर के लोगों के प्रति उसकी गहरी जिम्मेदारी की भावना को बताता है।
अगस्त से अब तक जम्मू-कश्मीर में मूसलाधार बारिश, अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में 150 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।
इससे 4,000 से ज्यादा घरों, 70 पुलों और 3000 किलोमीटर से ज्यादा सड़कों सहित बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान हुआ है।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.