scorecardresearch
Thursday, 5 September, 2024
होमदेशअर्थजगतजियो थिंग्स, मीडियाटेक ने दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन के लिए पेश की स्वदेशी प्रौद्योगिकी

जियो थिंग्स, मीडियाटेक ने दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन के लिए पेश की स्वदेशी प्रौद्योगिकी

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) सेमीकंडक्टर बनाने वाली कंपनी मीडियाटेक और जियो प्लेटफॉर्म्स की अनुषंगी जियो थिंग्स ने संयुक्त रूप से दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन बाजार के लिए देश में बना ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स’ (आईओटी) मंच पेश किया है।

बयान में कहा गया है कि यह मंच दोपहिया वाहन बाजार के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए ‘स्मार्ट डिजिटल क्लस्टर’ और ‘स्मार्ट मॉड्यूल’ प्रदान करेगा।

जियो प्लेटफॉर्म्स के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) किरण थॉमस ने कहा, ‘‘जियो थिंग्स वाहन उद्योग में क्रांति लाने के लिए मीडियाटेक के साथ सहयोग करके खुश है। मीडियाटेक के चिपसेट को हमारे अत्याधुनिक डिजिटल समाधान के साथ एकीकृत कर हम नए मानक स्थापित करेंगे। जो ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बना कर वाहन के क्षेत्र में नया बदलाव लाएगा।”

जियो थिंग्स का ‘स्मार्ट डिजिटल क्लस्टर’ और ‘ऑपरेटिंग सिस्टम’ वास्तविक समय पर आंकड़ों का विश्लेषण करता है। वाहन पर बेहतर नियंत्रण के लिए यह उपयुक्त है।

मीडियाटेक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (कॉरपोरेट) जेरी यू ने कहा, “मीडियाटेक के दोपहिया ‘स्मार्ट डिजिटल क्लस्टर’ पर जियो थिंग्स के साथ सहयोग इंटरनेट ऑफ थिंग्स और वाहन दोनों क्षेत्रों में नवोन्मेष को लेकर हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है। यह ‘क्लस्टर 2-व्हीलर स्मार्ट डैशबोर्ड’ के भविष्य के लिए हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है।”

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments