scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशअर्थजगतग्लांस में 20 करोड़ डॉलर निवेश करेगी जियो प्लेटफार्म्स

ग्लांस में 20 करोड़ डॉलर निवेश करेगी जियो प्लेटफार्म्स

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 फरवरी (भाषा) जियो प्लेटफार्म्स सॉफ्ट बैंक के समर्थन वाले इनमोबी ग्लांस मंच में 20 करोड़ डॉलर (करीब 1,500 करोड़ रुपये ) निवेश करेगी। यह मंच वीडियो और उस पर विज्ञापन सहित मोबाइल लॉक स्क्रीन सामग्री प्रदान करता है।

ग्लांस इस निवेश का इस्तेमाल एशिया में वृद्धि के साथ-साथ अमेरिका, ब्राजील, मेक्सिको और रूस समेत अन्य प्रमुख वैश्विक बाजारों में अपनी सेवाओं को शुरू करने के लिए करेगा।

जियो प्लेटफार्म्स के निदेशक आकाश अंबानी ने कहा, ‘इस निवेश की मदद से ग्लांस को वैश्विक स्तर पर कई प्रमुख बाजारों में सेवाएं पेश करने के साथ-साथ लाखों जियो उपयोगकर्ताओं के अनुभव को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।’’

ग्लांस ने कहा कि उसका उद्देश्य लॉक स्क्रीन पर दुनिया की सबसे बड़ी लाइव सामग्री और वाणिज्य परिवेश बनाना है। कंपनी इस निवेश का इस्तेमाल वैश्विक स्तर पर विस्तार के लिए करेगी।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments