नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) जियो प्लेटफॉर्म्स का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 11.3 प्रतिशत बढ़कर 7,629 करोड़ रुपये रहा। ग्राहक आधार में बढ़ोतरी, प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व और डिजिटल सेवा के बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।
कंपनी का शुद्ध लाभ इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 6,857 करोड़ रुपये था।
जियो प्लेटफॉर्म्स का परिचालन राजस्व आलोच्य तिमाही में 12.7 प्रतिशत बढ़कर 37,262 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 33,074 करोड़ रुपये था। जियो प्लेटफॉर्म्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज का दूरसंचार और डिजिटल व्यवसाय शामिल है।
दिसंबर तिमाही में सकल राजस्व सालाना आधार पर 12.7 प्रतिशत बढ़कर 43,683 करोड़ रुपये रहा।
प्रति ग्राहक औसत राजस्व (एआरपीयू) समीक्षाधीन तिमाही में 5.1 प्रतिशत बढ़कर 213.7 रुपये हो गया, जो एक साल पहले 203.3 रुपये था।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
