scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशअर्थजगतजियो प्लेटफॉर्म्स का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 8.8 प्रतिशत बढ़कर 3,795 करोड़ रुपये

जियो प्लेटफॉर्म्स का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 8.8 प्रतिशत बढ़कर 3,795 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) जियो प्लेटफॉर्म्स का शुद्ध लाभ 31 दिसंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 8.8 प्रतिशत बढ़कर 3,795 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले इसी अवधि में यह 3,486 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 5.76 प्रतिशत बढ़कर 24,176 करोड़ रुपये हो गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 22,858 करोड़ रुपये थी।

इसके अलावा जियो प्लेटफॉर्म्स की दूरसंचार सेवा इकाई रिलायंस जियो (आरजेआईएल) का शुद्ध लाभ आलोच्य तिमाही में 9.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,615 करोड़ रुपये पर आ गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में यह 3,291 करोड़ रुपये था।

वही आरजेआईएल की परिचालन आय समीक्षाहीन तिमाही में 4.62 की बढ़ोतरी के साथ 19,347 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 18,492 करोड़ रुपये थी।

जियो प्लेटफॉर्म्स का कुल ग्राहक आधार भी 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में बढ़कर 42.1 करोड़ हो गया। इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 41 करोड़ था।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments