scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतओमेक्स की संपत्तियों पर ईवी चार्जिंग स्टेशन, बैटरी अदला-बदली केंद्र स्थापित करेगी जियो-बीपी

ओमेक्स की संपत्तियों पर ईवी चार्जिंग स्टेशन, बैटरी अदला-बदली केंद्र स्थापित करेगी जियो-बीपी

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) रियल्टी कंपनी ओमेक्स के 12 शहरों में स्थित संपत्तियों पर जियो-बीपी इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग स्टेशन समेत बैटरी अदला-बदली केंद्र स्थापित करेगी।

जियो-बीपी दरअसल रिलायंस इंडस्ट्रीज और बीपी का ईंधन खुदरा बिक्री का संयुक्त उद्यम है।

एक बयान में दोनों कंपनियों ने कहा कि ओमेक्स इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी चार्जिंग पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित करने में भागीदार होगी।

कंपनियों ने कहा, ‘‘जियो-बीपी दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद, न्यू चंडीगढ़, लुधियाना, पटियाला, अमृतसर, जयपुर, सोनीपत और बहादुरगढ़ में ओमेक्स की कई संपत्तियों पर ईवी चार्जिंग और बैटरी अदला-बदला केंद्र स्थापित करेगी।’’

बयान में कहा गया, ‘‘जियो-बीपी……ओमेक्स की संपत्तियों पर दो और चार पहिया वाहनों के लिए 24 घंटे ईवी चार्जिंग का बुनियादी ढांचा स्थापित करेगी।’’

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments