scorecardresearch
Tuesday, 22 July, 2025
होमदेशअर्थजगतजिंदल स्टील एंड पावर का नाम बदलकर जिंदल स्टील हुआ

जिंदल स्टील एंड पावर का नाम बदलकर जिंदल स्टील हुआ

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) सरकार से मंजूरी मिलने के बाद जिंदल स्टील एंड पावर (जेएसपीएल) का नाम बदलकर जिंदल स्टील लिमिटेड कर दिया गया है। शेयर बाजारों को यह जानकारी दी गई है।

जिंदल स्टील ने कहा कि कंपनी अपने नए नाम के तहत शेयरों द्वारा सीमित एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी के रूप में काम करना जारी रखेगी।

नियामकीय सूचना में कहा गया, ‘‘कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के कंपनी पंजीयक से मंजूरी मिलने के बाद, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड ने आधिकारिक तौर पर अपना नाम बदलकर जिंदल स्टील लिमिटेड कर दिया है, जो 22 जुलाई 2025 से प्रभावी होगा।’’

यह परिवर्तन, कंपनी (निगमन) नियम, 2014 के नियम 29 के अनुसार किया गया है।

कंपनी की कॉरपोरेट पहचान संख्या में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

जिंदल स्टील की उपस्थिति इस्पात, खनन और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में है। यह भारत की शीर्ष छह इस्पात निर्माण कंपनियों में से एक है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments