scorecardresearch
Thursday, 3 October, 2024
होमदेशअर्थजगतजिंदल स्टेनलेस अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश की इच्छुक: एमडी अभ्युदय जिंदल

जिंदल स्टेनलेस अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश की इच्छुक: एमडी अभ्युदय जिंदल

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने कहा कि कंपनी तीन राज्यों में 300 मेगावाट सौर और पवन ऊर्जा क्षमता स्थापित करना चाहती है।

उन्होंने कहा कि कंपनी अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश करने की इच्छुक है।

जिंदल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अब तापीय ऊर्जा में अधिक निवेश नहीं किया जाएगा।

हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि जेएसएल अक्षय ऊर्जा क्षमता स्थापित करने के लिए कितना निवेश करेगी।

जिंदल ने ग्लोबल स्टेनलेस स्टील एक्सपो (जीएसएसई) 2022 के मौके पर कहा, ‘‘कोई आंकड़ा देना बहुत जल्दबाजी होगी, लेकिन हम अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश करने के इच्छुक हैं। यह सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा, दोनों में होगा।’’

परियोजनाओं की क्षमता और स्थान के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि 300 मेगावाट सौर और पवन ऊर्जा क्षमता ओडिशा, हरियाणा और राजस्थान में स्थापित की जाएगी।

जिंदल ने कहा कि परियोजना से पैदा होने वाली हरित ऊर्जा का उपयोग स्टेनलेस स्टील बनाने के लिए किया जाएगा।

भाषा पाण्डेय मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments