scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतजेएफएल संयुक्त उद्यम जुबिलेंट गोल्डन हार्वेस्ट में शेष 10 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी

जेएफएल संयुक्त उद्यम जुबिलेंट गोल्डन हार्वेस्ट में शेष 10 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) जुबिलेंट फ़ूड वर्क्स (जेएफएल) अपने संयुक्त उद्यम जुबिलेंट गोल्डन हार्वेस्ट (जेजीएचएल) में गोल्डन हार्वेस्ट से शेष दस प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी।

जेएफएल ने मंगलवार को शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि इस अधिग्रहण समझौते के बाद उसकी संयुक्त उद्यम में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी हो जायेगी। इसके साथ ही बांग्लादेश में डोमिनोज पिज्जा बेचने वाले जेजीएचएल उसकी अनुषंगी कंपनी बन जायेगी।

जुबिलेंट गोल्डन हार्वेस्ट लिमिटेड दरअसल जेएफएल और गोल्डन हार्वेस्ट लिमिटेड का एक संयुक्त उद्यम है।

गोल्डन हार्वेस्ट बांग्लादेश का एक कारोबारी समूह है, जो खाद्य और रियल एस्टेट समेत कई क्षेत्रों में कारोबार करता है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments