scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशअर्थजगतजेट फ्यूल की कीमत 18.32 प्रतिशत बढ़ी, अब तक का सबसे तेज उछाल

जेट फ्यूल की कीमत 18.32 प्रतिशत बढ़ी, अब तक का सबसे तेज उछाल

रूस-यूक्रेन संघर्ष की वजह से कच्चे तेल और अन्य पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में तेज उछाल के बाद एटीएफ की कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है.

Text Size:

नई दिल्ली: सरकार के स्वामित्व वाले ईंधन खुदरा विक्रेताओं द्वारा जारी कीमतों के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) या जेट ईंधन की कीमत 18.32 प्रतिशत बढ़कर 110,666.29 रुपए प्रति किलोलीटर (केएल) हो गई है.

बढ़ोतरी के साथ, जेट ईंधन की कीमत अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई हैं. जेट ईंधन, जो एक एयरलाइन की परिचालन लागत का लगभग 40 प्रतिशत है, पहली बार 1 लाख रुपए प्रति किलोलीटर से ज्यादा पहुंच गया है. दिल्ली में एटीएफ की कीमत 17,135.63 रुपए प्रति किलोलीटर बढ़ाकर 110,666.29 रुपए प्रति किलोलीटर कर दी गई है.

मुंबई में जेट ईंधन की कीमत बढ़ाकर 109,119.83 रुपए प्रति किलोलीटर कर दी गई है. कोलकाता में यह बढ़कर 114,979.70 रुपए प्रति किलोलीटर और चेन्नई में 114,133.73 रुपए प्रति किलोलीटर हो गया है.

रूस-यूक्रेन संघर्ष की वजह से कच्चे तेल और अन्य पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में तेज उछाल के बाद एटीएफ की कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है.

हालांकि तेल मार्किटिंग कंपनियों ने जेट ईंधन की कीमतों को रिकॉर्ड उच्च स्तर तक बढ़ा दिया है लेकिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें चार महीने से अधिक समय से अपरिवर्तित बनी हुई हैं.


यह भी पढ़ें: चीन में कोविड के मामले बढ़ रहे लेकिन शी की नजर अमेरिका के खिलाफ रूस के साथ जुटने और ताइवान पर


share & View comments