नयी दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) केबल और कंडक्टर बनाने वाली कंपनी जेडी केबल्स ने सोमवार को कहा कि उसका 95.99 करोड़ रुपये का आईपीओ 18 सितंबर को सार्वजनिक अभिदान के लिए खुलेगा।
कंपनी ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के तहत मूल्य दायरा 144-152 रुपये प्रति शेयर तय किया है। आईपीओ 22 सितंबर को बंद होगा।
जेडी केबल्स ने बयान में कहा कि एंकर निवेशकों के लिए बोली एक दिन के लिए बुधवार को खुलेगी।
आईपीओ दस्तावेजों में 55.53 लाख से कुछ अधिक इक्विटी शेयरों की ताजा पेशकश की गई है। इसके अलावा मौजूदा प्रवर्तक 7.61 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश कर रहे हैं।
निर्गम से मिली आय का इस्तेमाल कंपनी की कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं, ऋण चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.