नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) जेपी इन्फ्राटेक लिमिटेड ने सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 88.20 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया है।
कंपनी को एक साल पहले इसी अवधि में 588.31 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
जेपी इन्फ्राटेक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि 2024-25 की दूसरी तिमाही में उसकी कुल आय सालाना आधार पर 357.92 करोड़ रुपये से घटकर 222.86 करोड़ रुपये रह गई।
इस साल जून में, मुंबई स्थित सुरक्षा समूह ने तीन सदस्यीय बोर्ड का गठन करके जेपी इन्फ्राटेक लिमिटेड (जेआईएल) का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया था।
सुरक्षा समूह के प्रवर्तक सुधीर वी वालिया को जेआईएल के बोर्ड में गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया था।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.