बेंगलुरु, 18 जुलाई (भाषा) कर्नाटक के बड़े एवं मझोले उद्यम मंत्री एम. बी. पाटिल ने कहा है कि जापान की मारुबेनी कॉरपोरेशन ने राज्य के कोलार जिले के वेमागल के पास बावनहल्ली में 720 एकड़ में 2,800 करोड़ रुपये के अनुमानित शुरुआती निवेश से एक उच्च प्रौद्योगिकी औद्योगिक पार्क स्थापित करने की इच्छा व्यक्त की है।
मंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, कंपनी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को पाटिल से मुलाकात की और इस संबंध में चर्चा की।
पाटिल ने कहा कि सरकार इस परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक है और उच्चस्तरीय बैठक बुलाने के बाद इस ‘‘संबंध में फैसला’’ लिया जाएगा।
कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि परियोजना के लिए शुरुआती निवेश 2,800 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।
प्रतिनिधिमंडल ने बैठक के दौरान बताया कि जापान के अर्थव्यवस्था, व्यापार एवं उद्योग मंत्रालय ने परियोजना की व्यवहार्यता रिपोर्ट को मंजूरी दे दी है।
भाषा निहारिका अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.