नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली (एनएसडब्ल्यूएस) के साथ जुड़ने वाला देश का पहला केंद्र शासित प्रदेश बन गया है। एनएसडब्ल्यूएस एक डिजिटल निवेशक मंच हैं।
बयान में कहा गया है कि इस प्रणाली के जरिये निवेशक अपनी व्यावसायिक आवश्यकताओं के अनुसार मंजूरियों के लिए आवेदन कर सकेंगे और केंद्र शासित प्रदेश में कारोबारी सुगमता के लिहाज से यह एक बड़ा कदम है।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को एकल खिड़की प्रणाली का शुभारंभ किया।
बयान के मुताबिक, एनएसडब्ल्यूएस भारत औद्योगिक भूमि बैंक (आईआईएलबी) से जुड़ा है, जिसमें जम्मू-कश्मीर के 45 औद्योगिक पार्क शामिल हैं। इससे निवेशकों को जम्मू-कश्मीर में उपलब्ध भू-खंड खोजने में मदद मिलेगी।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.