scorecardresearch
Friday, 10 October, 2025
होमदेशअर्थजगतजैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग का शेयर 14 प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध

जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग का शेयर 14 प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध

Text Size:

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य 232 रुपये से 14 प्रतिशत की बढ़त के साथ बुधवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।

बीएसई पर शेयर ने 265.25 रुपये पर कारोबार शुरू किया जो निर्गम मूल्य से 14.33 प्रतिशत अधिक है।

एनएसई पर यह 14.24 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 265.05 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 9,303.51 करोड़ रुपये रहा।

जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग लिमिटेड के आंरभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन पिछले शुक्रवार को 15.90 गुना अभिदान मिला था।

कंपनी के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 220-232 रुपये प्रति शेयर था।

जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग मुख्य रूप से अलौह धातु कबाड़ के पुनर्चक्रण के माध्यम से अलौह धातु उत्पादों के विनिर्माण से जुड़ी है।

भाषा निहारिका रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments