scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशअर्थजगतजैक्सन ग्रुप को राजस्थान में एमप्लस सोलर से 121 मेगावॉट की सौर परियोजना का ऑर्डर मिला

जैक्सन ग्रुप को राजस्थान में एमप्लस सोलर से 121 मेगावॉट की सौर परियोजना का ऑर्डर मिला

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) जैक्सन ग्रुप को राजस्थान के बीकानेर में अमप्लस सोलर से 121 मेगावॉट की सौर परियोजना का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने परियोजना से जुड़े वित्तीय विवरण नहीं दिए। उसने बताया कि इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) के आधार पर हरित क्षमता का निर्माण किया जाएगा।

उद्योग के अनुमानों के मुताबिक एक मेगावॉट की सौर क्षमता स्थापित करने के लिए करीब 4.5 करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत होती है।

जैक्सन समूह ने एक बयान में बताया कि उसकी अनुषंगी जैक्सन ग्रीन को अमप्लस सोलर से सौर ईपीसी का ऑर्डर मिला है। जैक्सन ग्रीन बीकानेर में सौर ऊर्जा परियोजना की आपूर्ति 8.5 महीने के भीतर करेगी।

भाषा

मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments