scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशअर्थजगतआईटीसी का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 6.5 प्रतिशत बढ़कर 5,400 करोड़ रुपये पर

आईटीसी का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 6.5 प्रतिशत बढ़कर 5,400 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) विभिन्न कारोबार क्षेत्रों में काम करने वाली कंपनी आईटीसी लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) का एकीकृत शुद्ध लाभ 6.51 प्रतिशत बढ़कर 5,400.51 करोड़ रुपये रहा है।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 5,070.09 करोड़ रुपये रहा था।

आईटीसी लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उत्पाद बिक्री से उसकी सकल आमदनी आलोच्य तिमाही में 2.3 प्रतिशत बढ़कर 19,337.84 करोड़ रुपये हो गई। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 18,901.76 करोड़ रुपये रही थी।

आईटीसी की परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में 2.43 प्रतिशत बढ़कर 19,484.50 करोड़ रुपये रही है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 19,020.65 करोड़ रुपये रही थी।

आईटीसी ने तिमाही आंकड़े जारी करते हुए कहा, “चुनौतीपूर्ण व्यापक आर्थिक और परिचालन माहौल के बीच कंपनी ने तिमाही के दौरान मजबूत प्रदर्शन दिया।”

दिसंबर, 2023 तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 5.33 प्रतिशत बढ़कर 13,453.73 करोड़ रुपये हो गया।

दिसंबर तिमाही में संपूर्ण एफएमसीजी खंड (सिगरेट कारोबार समेत) से कंपनी की आमदनी 4.47 प्रतिशत बढ़कर 13,513.43 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 12,934.67 करोड़ रुपये रही थी।

सिगरेट खंड से आईटीसी की आमदनी समीक्षाधीन तिमाही में 2.59 प्रतिशत बढ़कर 8,295.18 प्रतिशत हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,085.72 करोड़ रुपये थी।

एफएमसीजी-अन्य खंड से आईटीसी की आमदनी भी दिसंबर तिमाही में 7.61 प्रतिशत बढ़कर 5,218.25 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 4,848.95 करोड़ रुपये थी।

आईटीसी की होटल खंड से आमदनी अक्टूबर-दिसंबर, 2023 तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 872.46 करोड़ रुपये हो गई।

दिसंबर तिमाही में आईटीसी का कृषि कारोबार गेहूं और चावल के निर्यात पर प्रतिबंध से प्रभावित होने के कारण मामूली घटकर 3,273.23 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 3,305.21 करोड़ रुपये था।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments