scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतआईटीसी फ्रोजन फूड ब्रांड 'प्रसूमा' का करेगी अधिग्रहण

आईटीसी फ्रोजन फूड ब्रांड ‘प्रसूमा’ का करेगी अधिग्रहण

Text Size:

कोलकाता, छह फरवरी (भाषा) विविध कारोबारों में सक्रिय कंपनी आईटीसी लिमिटेड ने फ्रोजन, चिल्ड और ‘रेडी-टू-कुक’ क्षेत्र के अग्रणी ब्रांड प्रसूमा में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए पक्के समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।

आईटीसी इस अधिग्रहण के जरिये 10,000 करोड़ रुपये के कारोबार वाले फ्रोजन फूड क्षेत्र में अपनी मौजूदगी बढ़ाना चाहती है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अप्रैल, 2027 तक प्रसूमा में 62.5 प्रतिशत हिस्सेदारी लेने के लिए करीब 187 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। बाकी 37.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण मूल्य का आकलन बाद में किया जाएगा।

प्रसूमा के अधिग्रहण को तीन वर्षों के भीतर कई किस्तों में पूरा किया जाएगा।

आईटीसी पहले चरण में प्रसूमा ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली कंपनी एम्पल फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (एएफपीएल) में 43.8 प्रतिशत हिस्सेदारी लेगी। इस पर 131 करोड़ रुपये का शुरुआती निवेश किया जाएगा, जिसके मार्च 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है।

‘मीटिगो’ ब्रांड के तहत अपने प्रीमियम फ्रोजन मोमोज, बाओस, कोरियन फ्राइड चिकन और डेलिकेटेसन मीट के लिए मशहूर प्रसूमा की 100 से ज्यादा शहरों में ऑनलाइन और ऑफलाइन खुदरा बिक्री मंचों पर मजबूत मौजूदगी है।

आईटीसी के पूर्णकालिक निदेशक हेमंत मलिक ने कहा, ‘हम प्रसूमा का समर्थन करके और संयुक्त रूप से एक बेजोड़, फ्रोजन, चिल्ड और रेडी-टू-कुक फ़ूड पोर्टफोलियो बनाकर खुश हैं। यह निवेश उच्च-वृद्धि वाले उपभोक्ता क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की हमारी रणनीति के अनुरूप है।’

प्रसूमा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी लीसा सुवाल ने कहा कि आईटीसी की वितरण और ब्रांड-निर्माण विशेषज्ञता ब्रांड के विकास को गति देने में मदद करेगी।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments