scorecardresearch
Thursday, 30 October, 2025
होमदेशअर्थजगतआईटीसी का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 2.6 प्रतिशत बढ़कर 5,187 करोड़ रुपये पर

आईटीसी का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 2.6 प्रतिशत बढ़कर 5,187 करोड़ रुपये पर

Text Size:

(इंट्रो एवं शीर्षक में आंकड़ा ठीक करते हुए रिपीट)

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) विविध कारोबारों से जुड़ी कंपनी आईटीसी लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 2.6 प्रतिशत बढ़कर 5,187 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 5,054 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

आईटीसी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इस तिमाही के परिणाम तुलनीय नहीं हैं क्योंकि उसके पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनियों श्रेष्ठा नेचुरल बायोप्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (एसएनबीपीएल) और विमको लिमिटेड के विलय को निदेशक मंडल द्वारा एक अगस्त, 2025 को मंजूरी दे दी गई थी।

कंपनी सूचना के अनुसार, जुलाई-सितंबर तिमाही में परिचालन आय मामूली रूप से घटकर 21,255.86 करोड़ रुपये रह गई जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 21,536.38 करोड़ रुपये थी। कुल खर्च घटकर 15,016.02 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 15,415.21 करोड़ रुपये था।

गौरतलब है कि आईटीसी के निदेशक मंडल ने कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज (सीएसई) से अपने साधारण शेयर को स्वैच्छिक रूप से हटाने को मंजूरी दे दी है।

कंपनी ने अमिताभ कांत को एक जनवरी, 2026 से पांच वर्ष के लिए कंपनी के निदेशक एवं स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त करने की भी सिफारिश की है।

इससे पहले बुनियादी ढांचा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने भी बुधवार को कहा था कि उसके निदेशक मंडल ने जी-20 के पूर्व शेरपा कांत को कंपनी के गैर-कार्यकारी, स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है।

भाषा निहारिका अजय

अजय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments