scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतआईटीसी का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 33.46 प्रतिशत बढ़कर 4,462.25 करोड़ रुपये पर

आईटीसी का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 33.46 प्रतिशत बढ़कर 4,462.25 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) आईटीसी लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 33.46 प्रतिशत बढ़कर 4,462.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अलग-अलग व्यापारों में अच्छे प्रदर्शन के चलते समूह का लाभ बढ़ा है।

आईटीसी ने सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसने 3,343.44 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी की परिचालन आय अप्रैल-जून 2022 की तिमाही में 39.25 प्रतिशत बढ़कर 19,831.27 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 14,240.76 करोड़ रुपये थी।

आईटीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘सभी कारोबार खंडों में मजबूत प्रदर्शन जारी है।’’

आईटीसी ने बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 की आलोच्य तिमाही में उसका कुल खर्च 14,201.51 करोड़ रुपये रहा, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,220.49 करोड़ रुपये था।

कंपनी के अनुसार, आलोच्य तिमाही के दौरान आर्थिक गतिविधियों ने व्यापार और उपभोक्ता भावनाओं में तेजी के साथ और गति पकड़ी। हालांकि, भू-राजनीतिक संकट और लगातार आपूर्ति श्रृंखला में बाधाओं के कारण जिंसों की कीमतें बढ़ गईं।

आईटीसी ने बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान समूह के दैनिक उत्पाद वाली श्रेणी में कुल आय 25.05 प्रतिशत बढ़कर 11,922.81 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 9,534.07 करोड़ रुपये थी। इसमें सिगरेट का कारोबार भी शामिल है।

भाषा जतिन प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments