नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) आईटीसी इन्फोटेक ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अमेरिकी कंपनी पीटीसी के पीएलएम परामर्श एवं पेशेवर सेवा कारोबार में हिस्सेदारी के लिए 3.3 करोड़ डॉलर (करीब 256 करोड़ रुपये) का भुगतान किया है।
आईटीसी इन्फोटेक ने एक बयान में कहा कि गत 22 अप्रैल को घोषित समझौते के अनुरूप पीटीसी के पीएलएम कारोबार में उसे एक बड़ी हिस्सेदारी मिलेगी। पीएलएम कारोबार के तहत उत्पाद जीवनचक्र प्रबंधन से जुड़ी सेवाएं दी जाती हैं।
कंपनी ने कहा, ‘‘इस समझौते के तहत आईटीसी इन्फोटेक की कुल देनदारी करीब 11.5 करोड़ डॉलर की बनती है जिसमें से 3.3 करोड़ डॉलर का नकद भुगतान पीटीसी को कर दिया गया है। समझौते की शर्तों के अनुरूप पांच साल में बाकी भुगतान भी कर दिया जाएगा।’’
इसके साथ ही आईटीसी ने दोनों कंपनियों के पीएलएम पेशेवरों को एक साथ लाकर एक नया कारोबार डीएक्सपी सर्विसेज भी शुरू किया है। इसका मुखिया पेट्रिक बिओंडुची को बनाया गया है जो पीटीसी के वैश्विक सेवा कारोबार के प्रमुख थे।
भाषा
प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.