scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतइसाक डार बने पाकिस्तान के नये वित्त मंत्री

इसाक डार बने पाकिस्तान के नये वित्त मंत्री

Text Size:

इस्लामाबाद, 28 सितंबर (भाषा) इसाक डार ने बुधवार को पाकिस्तान के नये वित्त मंत्री के रूप में शपथ ली। वह चौथी बार देश के वित्त मंत्री बने हैं।

राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने यहां एक समारोह में डार (72) को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी मौजूद थे।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के सीनेटर डार भ्रष्टाचार के मामले में आरोप लगने के बाद 2017 से स्वनिर्वासन में थे। उन्हें कल ही पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के भारी विरोध के बीच सीनेटर के रूप में शपथ दिलायी गयी थी।

पूर्व वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल के हटने के बाद डार को इस पद पर लाया गया है। रविवार को लंदन में एक बैठक के दौरान पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ और शहबाज शरीफ ने डार को वित्त मंत्री के रूप में नामजद किया था । डार इससे पहले तीन बार वित्त मंत्री रह चुके हैं।

भाषा राजकुमार माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments