नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लि. (इरेडा) का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 33 प्रतिशत बढ़कर 337.37 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान उसने 253.61 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
कंपनी की कुल आय वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में बढ़कर 1,391.63 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 1,036.31 करोड़ रुपये थी।
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का खर्च 911.96 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की अवधि में 747.93 करोड़ रुपये था।
नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तहत आने वाली भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लि. (आईआरईडीए) एक गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान है।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.