scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशअर्थजगतइरेडा का 2021-22 में 2,749 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य

इरेडा का 2021-22 में 2,749 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (इरेडा) ने चालू वित्त वर्ष में 2,749 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य रखा है।

मंगलवार के जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, इरेडा ने नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर कर वित्त वर्ष 2021-22 के लिये सालाना प्रदर्शन का लक्ष्य तय किया है।

समझौता ज्ञापन पर एमएनआई सचिव इंदु शेखर चतुर्वेदी और इरेडा के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास ने मंगलवार को हस्ताक्षर किये।

बयान के अनुसार, सरकार ने ‘एक्सिलेंट’ रेटिंग के साथ विभिन्न मानदंडों के आधार पर परिचालन से 2,749 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य रखा है। इन मानदंडों में नेटवर्थ पर रिटर्न, कुल कर्ज में फंसा ऋण (एनपीए), प्रति शेयर कमाई आदि शामिल हैं।

वित्त वर्ष 2020-21 में इरेडा को एक्सिलेंट रेटिंग के साथ 96.93 अंक मिले थे।

कंपनी ने अबतक 2,900 से अधिक नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिये वित्तपोषण किया है। उसने अबतक 1,08,606 करोड़ रुपये के ऋण की मंजूरी दी है जबकि 69,951 करोड़ रुपये वितरित किये हैं।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments