scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमदेशअर्थजगतइरेडा की सहायक कंपनी ने जाम्बिया सौर परियोजना के लिए पहले अंतरराष्ट्रीय हरित ऋण को मंजूरी दी

इरेडा की सहायक कंपनी ने जाम्बिया सौर परियोजना के लिए पहले अंतरराष्ट्रीय हरित ऋण को मंजूरी दी

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) इरेडा ग्लोबल ग्रीन एनर्जी फाइनेंस आईएफएससी लिमिटेड (आईजीजीईएफआईएल) जाम्बिया में 100 मेगावाट की स्वच्छ ऊर्जा परियोजना के विकास के लिए स्वर्णा सोलर को 2.25 करोड़ डॉलर का हरित ऋण देगी। एक बयान में शनिवार को यह जानकारी दी गई।

आईजीजीईएफआईएल, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।

मूल कंपनी इरेडा ने बयान में कहा कि उसकी सहायक कंपनी ने शुक्रवार को नयी दिल्ली में आयोजित बोर्ड बैठक के दौरान अपने पहले अंतरराष्ट्रीय ऋण को मंजूरी दी।

बयान में आगे कहा गया, ”जाम्बिया के मध्य प्रांत के सेरेंजे जिले में 100 मेगावाट के फोटोवोल्टिक सौर ऊर्जा संयंत्र को विकसित करने के लिए स्वर्णा सोलर लिमिटेड (एसएएल) को 2.25 करोड़ डॉलर की ऋण स्वीकृति प्रदान की गई है।”

इरेडा के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) प्रदीप कुमार दास ने कहा, ”आईजीजीईएफआईएल की यह पहली ऋण स्वीकृति इरेडा के लिए स्वच्छ ऊर्जा वित्तपोषण के वैश्विक उत्प्रेरक के रूप में उभरने की दिशा में एक मील का पत्थर है। गिफ्ट सिटी में अपनी उपस्थिति के जरिये हम न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में नवीकरणीय ऊर्जा विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रतिस्पर्धी अंतरराष्ट्रीय पूंजी का लाभ उठा रहे हैं।”

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments