scorecardresearch
Tuesday, 16 December, 2025
होमदेशअर्थजगतनेपाल ऑयल कॉरपोरेशन को आईओसी के भुगतान को सात अरब नेपाली रुपये का ऋण मिला

नेपाल ऑयल कॉरपोरेशन को आईओसी के भुगतान को सात अरब नेपाली रुपये का ऋण मिला

Text Size:

काठमांडू, 18 जुलाई (भाषा) नेपाल सरकार ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की बकाया राशि का भुगतान करने के लिए देश की सरकारी पेट्रोलियम कंपनी को सात अरब नेपाली रुपये का ऋण देने का फैसला किया है।

सरकार ने देश में ईंधन की पर्याप्त और सुचारू आपूर्ति को सुनिश्चित करने के मद्देनजर सोमवार को यह फैसला किया।

मंत्री परिषद की 15 जुलाई को हुई बैठक में नेपाल ऑयल कॉरपोरेशन (एनओसी) को यह राशि प्रदान करने का निर्णय लिया गया था।

कंपनी को यह ऋण आईओसी को पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में समायोजन के कारण बकाया राशि का भुगतान करने के लिए दिया गया है।

नेपाल की पेट्रोलियम कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि एनओसी 31 अरब नेपाली रुपये के बकाया को कम करने के लिए आईओसी को लगभग 17 अरब नेपाली रुपये का भुगतान करने के लिए तैयार है।

एनओसी के अनुसार, उसे वर्तमान में आईओसी को 31 अरब नेपाली रुपये का भुगतान करना है।

नेपाल ऑयल कॉरपोरेशन के उप-प्रबंध निदेशक नागेंद्र शाह के अनुसार, ‘‘इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन को एनओसी 10.5 अरब भारतीय रुपये का भुगतान करेगी, जो 16.8 अरब नेपाली रुपये के बराबर है। इस भुगतान के बाद बकाया राशि घटकर 14 अरब नेपाली रुपये रह जायेगी।’’

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments