scorecardresearch
Thursday, 19 September, 2024
होमदेशअर्थजगतआईओसी का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 19 प्रतिशत बढ़कर 5,860.80 करोड़ रुपये पर

आईओसी का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 19 प्रतिशत बढ़कर 5,860.80 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) इंडियन आयल कॉरपोरेशन (आईओसी) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 19 प्रतिशत बढ़कर 5,860.80 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

आईओसी ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 19.2 प्रतिशत बढ़कर 5,860.80 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में 4,916.59 करोड़ रुपये था।

कंपनी के अनुसार यह लाभ हालांकि इससे पिछली तिमाही में हुए 6,360.05 करोड़ रुपये के लाभ से कम है।

इसके अलावा कंपनी की परिचालन आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 1.98 लाख करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 1.47 लाख करोड़ रुपये थी।

आईओसी ने कहा कि तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ बढ़ने का मुख्य कारण रिफाइनिंग मार्जिन ज्यादा होना है। हालांकि कंपनी ने कितना मार्जिन कमाया, इसकी जानकारी नहीं दी।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments