नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) सार्वजानिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने 6.14 प्रतिशत ब्याज पर बांड जारी कर 1,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने मौजूदा कर्ज के भुगतान को लेकर यह राशि जुटायी है।
देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी आईओसी जिस ब्याज दर का भुगतान करेगी, वह सरकारी बॉन्ड के प्रतिफल से कम है।
आईओसी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि कंपनी ने 6.14 प्रतिशत की दर पर निजी नियोजन के तहत 10-10 लाख रुपये के कुल 15,000 मूल्य के बांड जारी किये हैं। 18 फरवरी, 2022 को जारी इस बांड से 1,500 करोड़ रुपये जुटाये गये हैं।
आईओसी के निदेशक (वित्त) संदीप गुप्ता ने कहा, ‘इस निर्गम में निवेशकों की मजबूत मांग देखी गई और हम एक बहुत ही आकर्षक दर पाने में सफल रहे।’
भाषा जतिन रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.