नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को सकारात्मक रूख के बाद शुरुआती कारोबार में निवेशकों की संपत्ति 1,99,397.83 करोड़ रुपये बढ़ गई। पिछले सत्र में शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई थी।
एशियाई बाजारों में सकारात्मक रूख रहने से 30 शेयरों पर आधारित बीएसई का सूचकांक सेंसेक्स 527.72 अंक चढ़कर 55,996.62 पर पहुंच गया।
बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में 1,99,397.83 करोड़ रुपये बढ़कर 2,53,51,701.18 करोड़ रुपये हो गया।
पिछले सत्र में तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के अंत में 778.38 अंक यानी 1.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,468.90 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 187.95 अंक यानी 1.12 प्रतिशत फिसलकर 16,605.95 अंक पर आ गया था।
भाषा मानसी
मानसी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.