scorecardresearch
Wednesday, 25 September, 2024
होमदेशअर्थजगतनिवेशकों की पूंजी दो दिन में 7.21 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

निवेशकों की पूंजी दो दिन में 7.21 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला लगातार दूसरे दिन भी जारी रहने से इक्विटी निवेशकों की पूंजी दो दिन में 7.21 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है।

सेंसेक्स में 1,223.24 अंक की तीव्र वृद्धि देखी गई और यह कारोबार के अंत में 54,893.73 अंक पर रहा। इसमें मंगलवार को भी 581.34 अंक की बड़ी बढ़त दर्ज की गई थी।

इस तरह लगातार दो कारोबारी दिवसों में सेंसेक्स अच्छी बढ़त पर रहा है। इन दो दिनों में बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 7,21,949.74 करोड़ रुपये बढ़कर 2,48,32,780.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इस तेजी के पहले 28 फरवरी से सात मार्च के दौरान लगातार चार कारोबारी दिन बाजार में जोरदार गिरावट आई थी।

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष-शोध अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘रिलायंस, एचडीएफसी बैंक और इन्फोसिस जैसी दिग्गज कंपनियों की हिस्सेदारी बुधवार को बाजार की वृद्धि में करीब आधी रही।’’

भाषा प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments