ग्वालियर, 30 अगस्त (भाषा) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को कहा कि ग्वालियर में आयोजित दो दिवसीय क्षेत्रीय पर्यटन सम्मेलन के दौरान 3,500 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
यह सम्मेलन राज्य में पर्यटन क्षेत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए विभिन्न क्षेत्रों पर केंद्रित सम्मेलन आयोजित कर रही है।
उन्होंने बताया कि इससे पहले रीवा में हुए सम्मेलन में 3,000 करोड़ रुपये का निवेश आया था, जबकि ग्वालियर में हुए इस विशेष पर्यटन-केंद्रित कार्यक्रम में 500 हितधारकों ने भाग लिया।
यादव ने कहा, ‘यह सम्मेलन पर्यटन क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ है। इससे विरासत संपत्तियों, होटलों और रिसॉर्ट्स का विकास होगा, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार बढ़ेगा और स्थानीय उत्पादों को एक बड़ा बाजार मिलेगा।’
मुख्यमंत्री के अनुसार दिल्ली, आगरा और मथुरा से ग्वालियर की निकटता, मान सिंह तोमर किला, मंदिर और गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ साहिब सहित इसके ऐतिहासिक स्मारक इसे एक अनूठा गंतव्य बनाते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इंडिगो अपने सीएसआर (कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व) कोष के माध्यम से 100 करोड़ रुपये के निवेश से ग्वालियर किले का विकास करेगी।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार व्यापार और उद्योग को बढ़ावा देने और राज्य के अन्य क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करने के लिए काम कर रही है।
सम्मेलन में मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना और पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी उपस्थित थे।
तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल के तहत, देश भर के पर्यटन हितधारकों को मध्य प्रदेश के विकास एजेंडे से जोड़ा गया है।
भाषा राजकुमार योगेश पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.