scorecardresearch
Tuesday, 17 September, 2024
होमदेशअर्थजगतइनवेस्टकॉर्प ने एनडीआर वेयरहाउसिंग में 5.5 करोड़ डॉलर का निवेश किया

इनवेस्टकॉर्प ने एनडीआर वेयरहाउसिंग में 5.5 करोड़ डॉलर का निवेश किया

Text Size:

मुंबई, नौ फरवरी (भाषा) बहरीन की वैश्विक निवेश प्रबंधक कंपनी इनवेस्टकॉर्प ने कहा कि भंडारण संबंधी समाधान देने वाली कंपनी एनडीआर वेयरहाउसिंग में उसने 5.5 करोड़ डॉलर (करीब 411.45 करोड़ रुपये) का निवेश किया है।

संपत्तियों के कारोबार से जुड़े समूह एनडीआर के चेन्नई, मुंबई, एनसीआर, बेंगलुरु, कोयंबटूर और कोलकाता में 18 लॉजिस्टिक पार्क हैं।

इनवेस्टकॉर्प इंडिया में रियल एस्टेट के प्रमुख एवं साझेदार रितेश वोहरा ने कहा कंपनी कई वर्षों से दुनियाभर में वेयरहाउसिंग क्षेत्र में सक्रियता से निवेश कर रही है।

एनडीआर के प्रबंध निदेशक एन अमृतेश रेड्डी ने कहा कि कंपनी राष्ट्रीय स्तर पर तेज वृद्धि जारी रखना चाहती है। उन्होंने अन्य निवेशकों के बारे में जानकारी नहीं दी, यह भी नहीं बताया कि नए निवेशकों को कितनी इक्विटी दी गई है।

भाषा मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments