scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशअर्थजगतजीईईएल में इनवेस्को ने अपनी 7.74 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,092 करोड़ रुपये में बेची

जीईईएल में इनवेस्को ने अपनी 7.74 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,092 करोड़ रुपये में बेची

Text Size:

नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) निवेश कंपनी इनवेस्को ने बृहस्पतिवार को जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (जीईईएल) में अपनी 7.74 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,092 करोड़ रुपये में खुले बाजार सौदे के जरिए बेच दी।

जीईईएल में इनवेस्को सबसे बड़ा शेयरधारक है।

बीएसई के पास उपलब्ध थोक सौदे के आंकड़ों के अनुसार, इनवेस्को ओपेनहाइमर डेवलपिंग मार्केट्स फंड ने जीईईएल के कुल 74,318,476 शेयर बेचे। यह 7.74 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। शेयर 281.46 रुपये प्रति इक्विटी के औसत मूल्य पर बेचा गया। इस प्रकार, यह बिक्री 2,091.76 करोड़ रुपये की रही।

इस बीच, मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर पीटीई ने जीईईएल के एक करोड़ से अधिक शेयर, जबकि सेगांटी इंडिया मॉरीशस ने कंपनी के 99 लाख शेयर खरीदे।

बीएसई में जीईईएल का शेयर 2.1 फीसदी गिरकर 284.85 रुपये प्रति इक्विटी पर बंद हुआ।

भाषा रिया रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments