नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) यहां भारत 6जी अलायंस के साथ साझेदारी में नौ और 10 अक्टूबर को दूसरे अंतरराष्ट्रीय भारत 6जी संगोष्ठी की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
आधिकारिक बयान में कहा गया है कि एशिया के प्रमुख प्रौद्योगिकी प्रदर्शन आईएमसी में इस संगोष्ठी में इस बात पर चर्चा होगी कि कैसे 6जी प्रौद्योगिकी भारत और उसके बाहर डिजिटल संप्रभुता, आर्थिक विकास और तकनीकी नवोन्मेष को बढ़ावा देगी।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे। उनके साथ संचार और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री पेम्मासानी चंद्रशेखर भी होंगे। दूरसंचार सचिव नीरज मित्तल और सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार अजय सूद भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इस संगोष्ठी में दुनिया के विभिन्न देशों और भारत से 70 से अधिक प्रमुख वक्ता शामिल होंगे। इनमें ब्रिटेन, यूरोप, अमेरिका, जापान, जर्मनी, स्कॉटलैंड, फिनलैंड और स्वीडन जैसे देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले विदेशी प्रतिभागी शामिल होंगे।
बयान में कहा गया कि इसमें भाग लेने वाली कंपनियों में एरिक्सन, नोकिया, एनवीडिया और क्वालकॉम जैसे अग्रणी प्रौद्योगिकी और दूरसंचार विक्रेता शामिल हैं। इसके अलावा एनजीएमएन अलायंस और जीएसएमए सहित अंतरराष्ट्रीय उद्योग निकाय भी शामिल हैं।
भारत 6जी अलायंस के चेयरमैन डेविड कोइलपिल्लई ने कहा, ‘‘भारत मोबाइल कांग्रेस के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय भारत 6जी संगोष्ठी की मेजबानी भारत के डिजिटल परिवेश के पैमाने और गतिशीलता को बताती है। हमारा ध्यान वैश्विक प्रौद्योगिकी दिग्गजों से लेकर भारतीय दूरसंचार क्षेत्र के बीच सहयोग पर है।’’
कोइलपिल्लई ने कहा कि इस वर्ष की संगोष्ठी डिजिटल रूप से समावेशी और आर्थिक रूप से जीवंत विकसित भारत के दृष्टिकोण पर आधारित अत्याधुनिक अनुसंधान, विकास और रणनीतिक साझेदारियों के माध्यम से 6जी दौड़ में अग्रणी होने की भारत की महत्वाकांक्षाओं को बताती है।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम में उद्योग, शिक्षा जगत और सरकार के बीच दो ऐतिहासिक समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर के साथ-साथ चार प्रौद्योगिकी उद्योग रिपोर्ट भी जारी किए जाएंगे।
इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025, 8-11 अक्टूबर तक नयी दिल्ली में आयोजित होगा। इसका आयोजन दूरसंचार विभाग और उद्योग निकाय सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) संयुक्त रूप से कर रहा है।
चार दिन तक चलने वाला आईएमसी- 2025 भारत के डिजिटल परिवेश के विशाल पैमाने और गतिशीलता को प्रदर्शित करेगा।
इस आयोजन में 150 से अधिक देशों से 1.5 लाख से अधिक आगंतुकों के आने, 400 से अधिक प्रदर्शकों और भागीदारों के शामिल होने, 7,000 से अधिक वैश्विक प्रतिनिधियों की मेजबानी करने और 100 सम्मेलन सत्रों में 800 से अधिक वक्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है।
भाषा रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.