scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशअर्थजगतश्रीलंका के सबसे पुराने हवाईअड्डे पर 54 साल में पहली बार उतरी अंतरराष्ट्रीय उड़ान

श्रीलंका के सबसे पुराने हवाईअड्डे पर 54 साल में पहली बार उतरी अंतरराष्ट्रीय उड़ान

Text Size:

कोलंबो, 27 मार्च (भाषा) श्रीलंका के सबसे पुराने अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर परिचालन रविवार को फिर शुरू हुआ। अधिकारियों ने बताया कि रतमलाना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा देश का पहला अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा है।

उन्होंने बताया कि यहां 54 साल में पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय विमान उतरा है। यह 50 सीटों वाला विमान मालदीव से आया था।

विमानन अधिकारियों ने बताया कि मालदीव से कोलंबो तक उड़ान का संचालन सप्ताह में तीन दिन किया जाएगा और बाद में इसे बढ़ाकर सप्ताह में पांच बार किया जाएगा।

साठ के दशक में भंडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बनने के बाद रतमलाना पर सिर्फ घरेलू उड़ानों का परिचालन होने लगा था।

रतमलाना हवाईअड्डा 1938 में बना था।

भाषा

मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments