scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतइंटरग्लोब, आर्चर एविएशन की भारत में इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी सेवा शुरू करने की योजना

इंटरग्लोब, आर्चर एविएशन की भारत में इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी सेवा शुरू करने की योजना

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) देश की प्रमुख एयरलाइन इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज और अमेरिका की आर्चर एविएशन भारत में 2026 की शुरुआत में पूरी तरह इलेक्ट्रिक हवाई टैक्सी सेवा शुरू करेंगी। ये हवाई टैक्सियां यात्रियों को दिल्ली के कनॉट प्लेस से हरियाणा के गुरुग्राम तक सिर्फ सात मिनट में पहुंचाएंगी।

आर्चर एविएशन 200 ‘इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ एंड लैंडिंग’ (ईवीटीओएल) विमान उपलब्ध कराएगी। विमान में चालक के अलावा चार यात्री सवार हो सकते हैं। ये विमान कम शोर और बेहतर सुरक्षा के साथ हेलीकॉप्टर की तरह चलते हैं।

इन विमानों की कीमत लगभग एक अरब डॉलर होगी। प्रत्येक विमान में 12 ‘रोटर’ होंगे।

इंटरग्लोब और आर्चर एविएशन के संयुक्त उपक्रम के तहत दिल्ली के अलावा मुंबई और बेंगलुरु में भी ऐसी ही सेवाएं शुरू की जाएंगी।

आर्चर एविएशन के अधिकारियों के अनुसार, कंपनी के पांच सीटों वाले ईवीटीओएल विमान को कनॉट प्लेस से गुरुग्राम तक संचालित किया जाएगा। सात मिनट की उड़ान की लागत लगभग 2,000 से 3,000 रुपये हो सकती है।

आर्चर एविएशन के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एडम गोल्डस्टीन ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी नियामक फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) के साथ चर्चा चल रही है और उसके विमानों के लिए प्रमाणन प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

प्रमाणीकरण अगले वर्ष होने की उम्मीद है और एक बार यह लागू हो जाने पर नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से प्रमाणन के लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

नयी दिल्ली में पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में गोल्डस्टीन ने कहा कि कंपनी को 2026 में भारत में उड़ान शुरू करने की उम्मीद है और परिचालन के लिए उसके 200 ‘मिडनाइट’ विमान रखने का लक्ष्य है।

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments