मुंबई, सात अप्रैल (भाषा) नियामक इरडा ने बीमा कंपनियों से पूंजी जुटाने के लिए शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होने के लिए कहा है।
बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के चेयरमैन देवाशीष पांडा ने बृहस्पतिवार को कहा कि सूचीबद्ध होने से बीमा कंपनियों को अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए पूंजी जुटाने में मदद मिलेगी और देश में बीमा का दायरा भी बढ़ेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘हम बीमा कंपनियों से सूचीबद्ध होने के लिए कह रहे है ताकि उनकी पूंजी तक पहुंच बढ़ सके। भारतीय जीवन बीमा निगम के सूचीबद्ध होने के साथ क्षेत्र का करीब 60 फीसदी हिस्सा सूचीबद्ध हो जाएगा।’’
इरडा चेयरमैन मुंबई में बीमा उद्योग से जुड़े विभिन्न पक्षों के साथ बैठक के लिए छह अप्रैल से शुरू अपने दो दिवसीय दौरे पर यहां आये।
एक महीने पहले इरडा के चेयरमैन के रूप में पदभार संभालने वाले पांडा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस कदम से पूंजी जुटाने के मामले में पारदर्शिता आएगी और बाजार तक पहुंच मिलेगी। इससे बीमा कंपनियों को बढ़ने और बीमा क्षेत्र का दायरा बढ़ाने में मदद मिलेगी।’’
भाषा
भाषा जतिन रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.