नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) सिंटेक्स इंडस्ट्रीज को हासिल करने की दौड़ में शामिल रिलायंस इंडस्ट्रीज सहित चार कंपनियों ने अपनी बोलियों में संशोधन किया है, जिसे अब कर्जदाताओं की समिति (सीओसी) के सामने रखा जाएगा।
मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड सिटेंक्स इंडस्ट्रीज के लिए एसेट्स केयर एंड रिकंस्ट्रक्शन एंटरप्राइज के साथ मिलकर संयुक्त रूप से बोली लगा रही है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बोली की राशि लगभग 2,800 करोड़ रुपये है।
सिंटेक्स इंडस्ट्रीज के समाधान पेशेवर को वेलस्पन समूह की फर्म ईजीगो टेक्सटाइल्स, जीएचसीएल और हिम्मतसिंगका वेंचर्स के साथ श्रीकांत हिम्मतसिंगका और दिनेश कुमार हिम्मतसिंगका की बोलियां भी मिली हैं।
सिंटेक्स इंडस्ट्रीज ने दो फरवरी को शेयर बाजार को बताया था कि सभी चार संभावित समाधान आवेदकों (पीआरए) से मिली संशोधित समाधान योजनाओं का मूल्यांकन अंतरिम समाधान पेशेवर द्वारा किया जाएगा और फिर उसे कर्जदाताओं की समिति के समक्ष रखा जाएगा।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.