नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) इंसेक्टिसाइड्स इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने वैश्विक कृषि प्रौद्योगिकी कंपनी, कॉर्टेवा एग्रीसाइंस के साथ साझेदारी में एक नया व्यापक-स्पेक्ट्रम कीटनाशक, ‘स्पार्कल’ पेश किया है।
कंपनियों ने संयुक्त बयान में कहा कि यह उत्पाद ब्राउन प्लांट हॉपर, एक कीट जो चावल की फसलों को नुकसान पहुंचाता है, को लक्षित करता है और किसानों को उपज बढ़ाने में मदद करने के के हिसाब से तैयार किया गया है।
इंसेक्टिसाइड्स इंडिया के प्रबंध निदेशक राजेश अग्रवाल ने कहा, ‘‘कॉर्टेवा एग्रीसाइंस के साथ हमारा सहयोग दुनिया की सर्वश्रेष्ठ कृषि-प्रौद्योगिकियों को भारतीय खेतों तक पहुंचाने की आईआईएल की प्रतिबद्धता की दिशा में एक और मील का पत्थर है।’’
कंपनियों ने कहा कि यह पेशकश कॉर्टेवा के उन्नत रसायन विज्ञान को इंसेक्टिसाइड्स इंडिया के वितरण नेटवर्क और किसान संपर्कों के साथ जोड़ती है।
इंसेक्टिसाइड्स इंडिया लिमिटेड (आईआईएल) के मुख्य विपणन अधिकारी दुष्यंत सूद ने कहा कि स्पार्कल के जुड़ने से कंपनी का चावल फसल सुरक्षा पोर्टफोलियो मजबूत होगा।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, चीन के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा चावल उत्पादक देश है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.