नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) विलय की घोषणा कर चुकीं दो प्रमुख फिल्म थिएटर शृंखलाओं आइनॉक्स लीजर लिमिटेड और पीवीआर लिमिटेड की विलय के बाद सात वर्षों में मिलकर 4,000 करोड़ रुपये के निवेश से लगभग 2,000 स्क्रीन खोलने की योजना है।
आइनॉक्स लीजर के निदेशक सिद्धार्थ जैन ने निवेशकों के साथ बिजनेस अपडेट कॉन्फ्रेंस कॉल में कहा कि विलय के बाद बनी इकाई अपने विस्तार के हिस्से के रूप में प्रति स्क्रीन 2.5 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
गत 27 मार्च को पीवीआर और आइनॉक्स लीजर ने 1,500 से अधिक स्क्रीन नेटवर्क के साथ देश में सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स शृंखला बनाने के लिए एक विलय सौदे की घोषणा की थी। यह इकाई विकसित बाजारों के अलावा तीसरी, चौथी और पांचवीं श्रेणी के शहरों में अवसर तलाशेगी।
कंपनियों ने अपने बयान में कहा था, ‘पीवीआर और आइनॉक्स ब्रांड के रूप में पहले से मौजूद स्क्रीन का परिचालन होता रहेगा जबकि विलय के बाद खोले जाने वाले नए सिनेमाघरों को पीवीआर आइनॉक्स के रूप में पेश किया जाएगा।’
जैन ने नई कंपनी की योजना में स्क्रीन संख्या के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘हमारी योजना में लगभग 2,000 स्क्रीन हैं। हमारा घोषित लक्ष्य अगले सात वर्षों में अपने आकार को दोगुना करने का है। जिसके लिए कम-से-कम 4,000 करोड़ रुपये पूंजी की जरूरत होगी।’
उन्होंने कहा कि आइनॉक्स और पीवीआर के फिलहाल मौजूद स्क्रीनों में से केवल 50 ही एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नए स्क्रीन अलग-अलग श्रेणियों के शहरों में खोले जाएंगे।
विलय के बाद बनने वाली इकाई में पीवीआर के प्रवर्तकों की 10.62 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी जबकि आइनॉक्स के प्रवर्तकों की संयुक्त इकाई में 16.66 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।
भाषा रिया प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.