scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशअर्थजगतइन्फ्लेक्शन पॉइंट वेंचर्स ने 380 करोड़ रुपये के उद्यम पूंजी कोष की घोषणा की

इन्फ्लेक्शन पॉइंट वेंचर्स ने 380 करोड़ रुपये के उद्यम पूंजी कोष की घोषणा की

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) इन्फ्लेक्शन पॉइंट वेंचर्स (आईपीवी) ने पांच करोड़ डॉलर (380 करोड़ रुपये) का एक नया कोष ‘फाइसिस कैपिटल’ शुरू किया है। यह एक एंजल निवेश मंच है।

नए कोष का मकसद 15 से 20 स्टार्टअप का पोर्टफोलियो बनाना है। इनका औसत टिकट आकार 25 लाख डॉलर होगा।

यह कोष सक्रिय रूप से वर्टिकल कॉमर्स, उपभोक्ता प्रौद्योगिकी, सोशल और सामग्री सृजन, बिजनेस टू बिजनेस सॉफ्टवेयर एज सर्विस और उपक्रम प्रौद्योगिकी में निवेश करेगा। बयान में कहा गया है कि आईपीवी ने अपने सीएटी-दो कोष फाइसिस कैपिटल को शुरू करने की घोषणा की है।

बयान के अनुसार, फाइसिस कैपिटल के साथ भागीदार विनय बंसल, मितेश शाह और अंकुर मित्तल फर्स्ट पोर्ट कैपिटल (एंजल फंड) की सफलता को दोहराना चाहेंगे।

फाइसिस कैपिटल का कोष पांच करोड़ डॉलर या 380 करोड़ रुपये का होगा। इसमें अधिक मांग होने पर 2.5 करोड़ डॉलर या करीब 190 करोड़ रुपये के अतिरिक्त प्रावधान (ग्रीन-शू) का विकल्प रखा गया है।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments