नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) जानेमाने उद्योगपति राहुल बजाज के निधन पर भारतीय उद्योग जगत के लोगों ने शनिवार को दुख जताया। बजाज समूह के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज का शनिवार को पुणे में उनके आवास पर निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे।
महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘राहुल भाई सलाह देने, मनोबल बढ़ाने के लिए आपका आभार। भारतीय कारोबार पर आपकी अमिट छाप रहेगी।’’
बायोकॉन की कार्यकारी चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ ने ट्वीट किया, ‘‘उद्योगपति एवं बजाज समूह के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज का 83 वर्ष की आयु में निधन। मैं बहुत दुखी हूं। वह बहुत ही प्रिय मित्र थे। देश ने एक महान बेटा और राष्ट्र निर्माता खो दिया।’’
टीवीएस मोटर कंपनी के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन ने कहा, ‘‘वह भारतीय वाहन उद्योग गढ़ने वाले चुनिंदा सितारों में से एक थे। वह गुणवत्ता और प्रौद्योगिकी की संस्कृति की स्थापना करने वाले अगुवा थे।’’
रेमंड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक गौतम हरि सिंघानिया ने एक बयान में कहा कि बजाज का निधन कॉरपोरेट जगत के लिए एक बड़ी क्षति है।
आरपीजी समूह के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय कारोबार की ‘रीढ़’ टूट गई। करीबी पारिवारिक मित्र, वह दूरदृष्टा, स्पष्टवक्ता थे। एक युग का अवसान हुआ।’’
कोटक महिंद्रा बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी उदय कोटक ने लिखा, ‘‘राहुल बजाज: निडर और साहसी। एक विरले कारेाबारी और गौरव से भरपूर भारतीय। उनकी याद आएगी।’’
सुजलॉन समूह के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक तुलसी तांती ने कहा कि भारत में बजाज के बेमिसाल योगदान रहा। स्थानीय विनिर्माा को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों ने दशकों पहले से आत्मनिर्भर भारत की नींव बनानी शुरू कर दी थी।
सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा कि अहम मामलों पर बजाज की सलाह हमेशा मिलती थी और उन्होंने संस्थान में कई बेहद अहम फैसले लेने में मदद की। बनर्जी ने कहा कि बजाज के लिए देश सबसे पहले था।
सियाम के अध्यक्ष केनिची आयुकावा ने एक बयान में कहा, ‘बजाज ऑटो के मानद चेयरमैन राहुल बजाज के दुखद निधन पर मेरे साथ पूरा ऑटोमोबाइल उद्योग गहरा दुख व्यक्त कर रहा है।’
उन्होंने कहा कि बजाज एक महान उद्योगपति थे, जिन्होंने अच्छे सिद्धांतों पर एक विशाल उद्योग का निर्माण किया और एक ऐसी विरासत छोड़ी, जिसने भारत को गौरवान्वित किया।
भारतीय ऑटो कलपुर्जा विनिर्माता संघ (एसीएमए) ने एक ट्वीट में कहा, ‘एसीएमए भारत के दोपहिया उद्योग में क्रांति लाने वाले निडर व्यक्ति – श्री राहुल बजाज को श्रद्धांजलि देता है। आप हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे।’
ऑटोमोबाइल डीलरों के निकाय फाडा के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने कहा कि यह न केवल ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
भाषा
भाषा
मानसी पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.